यहाँ सीबीएसई 10 वीं हिन्दी-A सैंपल प्रश्न पत्र 2020 के व्याकरण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया जा रहा हैं।
(12) अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई न होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80-100 शब्दों में लिखिए।
नांगलोई,
नई दिल्ली
07.02.2020
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
दिल्ली नगर निगम,
नांगलोई, नई दिल्ली
विषय: नांगलोई के बंद नालों और उसके कारण सड़कों पर जलजमाव होने से क्षेत्र में बीमारी फैलने के आशंका के तरफ ध्यानाकर्षण और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध पत्र।
आदरणीय महोदय,
अपार दुःख के साथ सूचित करना पर रहा है कि नांगलोई के बंद नालों और सड़कों पर बंद नालों के कारण जलजमाव से
संबंधित शिकायत पत्र कई बार भेजने के उपरांत भी कोई कार्रवाई अभी तक नही हुआ है।
सड़को पर गंदे नालों के पानी से जलजमाव होने के कारण डेंगू और अन्य बीमारियों के फैलने की संभावना पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। सड़को पर जलजमाव होने के कारण दैनिक आवाजाही भी प्रभावित है और नित्य कई तरह के सड़को पर हादसे होते रहते हैं।
उपरोक्तवर्णित समस्या की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद करते है। कृपया संबंधित कर्मचारियों को अविलंब बंद नालों की सफाई करने और सड़कों पर गंदे पानी से हुए जलजमाव को हटाने और वहाँ पनपे मच्छरों के खात्मे हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश निर्गत करने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीय
समस्त नंगलोईवासी और उनके परिजन।
आपकी कक्षा में एक नए अध्यापक पढ़ाने आए है जो कि बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। उनके विषय में परिचयात्मक सूचना देते हुए अपने मित्र को लगभग 80-100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
22/11 साई अपार्टमेंट,
कीर्ति नगर, नई दिल्ली।
दिनांक: 09.02.2020
प्रिय मित्र नवेश,
सप्रेम नमस्ते।
मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल होंगे।आपने अपने पिछले पत्र में किसी 'नए समाचार’ के विषय में जानने की जिज्ञासा प्रकट की है।
हमारे विद्यालय में पिछले सप्ताह अंग्रेजी के एक नए शिक्षक आए हैं। उनके पढ़ाने के तरीक़े ने विषय को रोचक और सहज बना दिया है। अंग्रेजी के शब्दों के उच्चारण संबंधित उनके सुझाव और ज्ञान ने अंग्रेजी में बात करना अत्यंत सरल बना दिया है। उन्होंने अंग्रेजी के शब्दकोश को बढ़ाने हेतु नित्य अंग्रेज़ी अखबार से एक लेख पढ़ने और मुश्किल शब्दों का अर्थ और प्रयोग समझने हेतु डिक्शनरी अथवा उनसे संपर्क करने का सुझाव दिया है। उनके सभी विद्यार्थियों को समान रूप से ध्यान देने और समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा उपलब्ध रहने से हम सभी के अंग्रेज़ी के ज्ञान में बहुत सुधार हुआ है। उनके ज्ञान और सहज व्यक्तित्व से सभी प्रभावित हैं।
चाचाजी और चाचीजी को सादर प्रणाम और विशेष बातें अगले पत्र में।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
सुरेश